Live Khabar

Sach Ki Aawaaz

आरपीसीएयू पूसा में छात्रों का अनिश्चित कालीन धरना तीसरे दिन भी जारी।

आरपीसीएयू स्टुडेंट फेडरेशन का सात सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना छठे दिन भी जारी रहा।

10/06/2022
पूसा:- विगत दिनों डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के छात्र अखिल साहू के एक्सीडेंट और उसके बाद विश्वविद्यालय अस्पताल के बदहाल स्थिति व चिकित्सकीय अभाव से हुई मौत और विश्विदालय के छात्रों पर हुए मुकदमा के विरुद्ध में अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा आरपीसीएयू स्टूडेंट फेडरेशन के द्वारा आयोजित धरना की अध्यक्षता 3 सदस्य अध्यक्ष मंडली हर्ष कुमार, रेशम कुमारी,आस्था कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। धरना को संबोधित करते हुए युवा कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष एखलाकुर रहमान सिद्दिकी ने कहा कि देश के कोने-कोने से इस आंदोलन को समर्थन मिल रहा है लेकिन वीसी मौन है ऐसे में जब तक वीसी का बर्खास्तगी नहीं होती है युवा कॉंग्रेस इस लड़ाई को जारी रखेगी। संबोधित करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन एलएनएमयू इकाई संयोजक अविनाश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के बच्चे पहले अपने साथियों को खो चुका है उसके बाद न्याय के बदले छात्रों पर विवि प्रशासन मुकदमा दर्ज कराती है और वीसी के संवेदनहीनता के कारण छात्र क्लासरूम के बजाय सड़कों पर बैठने को मजबूर हैं और लगातार छात्र विरोधी निर्देश विवि प्रशासन जारी कर रही है जिसे एआईएसएफ बर्दास्त नहीं करेगी छात्रों के इस लड़ाई में अंतिम हदों तक लड़ने की बात कही। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिनव कुमार अंशु ने संबोधित करते हुए कहा कि छात्र विरोधी,शिक्षा विरोधी और ठेकेदार परस्त वीसी के खिलाफ इस लड़ाई में संविधानिक मूल्यों के रक्षा में एनएसयूआई मजबूती से खड़ा है