Live Khabar

Sach Ki Aawaaz

Live Khabar

Protest against nupur sharma

अंतिम इस्लामी पैगंबर के खिलाफ भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के दो निलंबित नेताओं द्वारा ईशनिंदा की टिप्पणी को लेकर भारत के मोहाली में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन।

अंतिम इस्लामी पैगंबर के खिलाफ भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के दो निलंबित नेताओं द्वारा ईशनिंदा की टिप्पणी को लेकर भारत के मोहाली में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन।
प्रदर्शनकारियों ने कहा, "इस तरह के हमले रोजाना हो रहे हैं, भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और इस तरह की घटनाओं ने हमारे देश को अंतरराष्ट्रीय समुदाय में बदनाम किया है।"

उन्होंने कहा, “हम दोनों नेताओं की गिरफ्तारी और ऐसी विचारधारा को खारिज करने की मांग करते हैं।”
मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन पंजाब के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया गया। एसोसिएशन ने पूर्व भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सरकार को पत्र लिखकर मांग की है।

इस देश में मुसलमानों को हर नफरत के हथियार से निशाना बनाया जा रहा है; एस आर शैफी, डाक्टर अनवर हुसैन, वकील अहमद, असलम परवेज़, अबदुल गफ्फार एवं अन्य स्थानीय निवासियों ने बताया कि हिजाब पर प्रतिबंध लगाना, हलाल भोजन पर हमला, लिंचिंग, नफरत भरे भाषण, लव जिहाद और कई अन्य पहलू। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान का अनुच्छेद 25 प्रत्येक नागरिक को अपने धर्म का पालन करने और मानने का अधिकार देता है लेकिन मुसलमानों के खिलाफ एक अजीब माहौल बनाया जाता है, इस तरह के अंतहीन हमले खत्म होने चाहिए।

सूत्रों के मुताबिक एसडीएम मोहाली मौके पर पहुंचे।