अखिल भारतीय साहित्य परिषद्, गाज़ियाबाद के तत्वावधान में दिनांक 25 मई 2025, रविवार को एक भव्य काव्य संध्या का आयोजन किया गया। यह आयोजन गाज़ियाबाद के पटेल नगर-2 स्थित अमित्र थिएटर में संपन्न हुआ।
इस काव्य संध्या में कविताओं, गीतों और ग़ज़लों के माध्यम से प्यार, मुहब्बत, देशभक्ति, सामाजिक सरोकारों एवं माता-पिता के प्रति भावनाओं की सुंदर अभिव्यक्ति की गई। उपस्थित श्रोताओं ने विविध विषयों पर आधारित प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मधु चतुर्वेदी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद भाटी (महासचिव-उत्तर प्रदेश) उपस्थित रहे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय कवयित्री डॉ. रमा सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. चेतन आनंद (महासचिव-मेरठ प्रांत) और विशेष अतिथि के रूप में डॉ. कमल किशोर भारद्वाज (बुलंदशहर) शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। सरस्वती वंदना का गायन ज्योति किरण राठौर ने अपने मधुर कंठ से किया, जिसने उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया और कार्यक्रम की शुरुआत को आध्यात्मिक गरिमा प्रदान की।
दीप प्रज्वलन के उपरांत बी.एल. बत्रा ‘अमित्र’ जी ने मंच की गरिमा का ध्यान रखते हुए अतिथियों को मंचासीन कराया और सभी का माल्यार्पण कर सम्मान किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी कवियों एवं कवयित्रियों का भी स्वागत एवं सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कीर्ति रतन जी ने अत्यंत शानदार और प्रभावशाली अंदाज़ में किया। उनके संचालन ने पूरे कार्यक्रम को ऊर्जावान बनाए रखा और एक-एक कवि की प्रस्तुति को और अधिक प्रभावशाली बना दिया।
काव्य पाठ की शुरुआत नन्हीं बालिका गीत बत्रा ने अपनी प्यारी कविता से की। उनकी मासूम आवाज़ और भावपूर्ण प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया और पूरे सभागार में उत्साह का वातावरण बना दिया।
इस अवसर पर अनेक नामचीन कवि एवं कवयित्रियाँ उपस्थित रहीं। प्रमुख नामों में डॉ. (प्रो.) कमलेश संजीदा, डॉ. तूलिका सेठ, डॉ. राजीव पाण्डेय, चंद्र भानु मिश्र, रमन ‘सिरोनवी’, डॉ. मधु लता श्रीवास्तव, दुर्गेश अवस्थी, राजीव सिंघल, संगीता अहलावत, डॉ. रजनीश त्यागी ‘राज’, सोभा सचान, सोनम यादव, सुप्रिया सिंह वीणा, सीमा सिकंदर, सीमा सागर शर्मा और पारो चौधरी शामिल थे।
सभी कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कविताओं, गीतों और ग़ज़लों की प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने जोरदार तालियाँ बजाकर कवियों का उत्साह बढ़ाया और साहित्यिक माहौल को सराहा।
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. तूलिका सेठ (उपाध्यक्ष, परिषद्) ने सभी अतिथियों, कवियों एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस काव्य संध्या की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे बेहद सफल और यादगार आयोजन बताया।
Grand Poetry Evening Organized by Akhil Bharatiya Sahitya Parishad, Ghaziabad

More Stories
सुषमा बिल्डटेक घोटाला: निवेशकों का फूटा ग़ुस्सा!
फिरोजपुर एडीसी पर करोड़ों की हेराफेरी का आरोप, पदोन्नति पर उठे सवाल!!
मोहाली पुलिस की बड़ी रेड: मोबाइल और बाइक बरामद