Unique Raksha Bandhan Celebration

Unique Raksha Bandhan Celebration

रक्षाबंधन पर सफाई मित्रों संग अनोखा उत्सव

ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन की महिला सदस्यों ने इस रक्षाबंधन को खास बना दिया जब उन्होंने शहर के सफाई मित्रों के साथ त्योहार मनाया।

चंडीगढ़ के सेक्टर 42 कम्युनिटी सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में भाई-बहन के रिश्ते का यह पर्व अनूठे अंदाज में मनाया गया।

सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी भी इस अवसर पर मौजूद रहे और उन्होंने सभी सफाई मित्रों को शुभकामनाएं दीं।

महिला सदस्यों ने नगर निगम विभाग के पुरुष सफाई कर्मचारियों की कलाई पर राखी बांधी और उन्हें तोहफे व मिठाइयां भेंट कीं।

महिला सफाई कर्मचारियों ने भी इस मौके को यादगार बनाने के लिए वरिष्ठ मेहमानों को राखी बांधकर अपनी खुशी जाहिर की।

एक सफाई कर्मचारी ने भावुक होकर कहा कि यह पहली बार है जब किसी ने उनके बारे में सोचा और उन्हें इतने सम्मान से त्योहार में शामिल किया।

सीनियर डिप्टी मेयर ने सफाई मित्रों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि शहर की स्वच्छता इन्हीं की मेहनत और निष्ठा का परिणाम है।

ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंद्र सिंह बिल्ला ने इस मौके पर सभी शहरवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी।

उन्होंने कहा कि भाई-बहन के प्रेम का यह त्योहार, आपसी सहयोग और सौहार्द की मिसाल है, जिसे आज सफाई मित्रों के साथ मना कर खुशी हुई।

शहर के सफाई अभियान में जुटे इन कर्मियों की मेहनत से ही चंडीगढ़ स्वच्छता में देश में दूसरे स्थान पर पहुंचा है।